प्रेमी जोड़े ने हाथ बांधकर गंगनहर में लगाई छलांग
दोनों को जल पुलिस ने गंगनहर से निकाला बाहर, युवती की हालत गंभीर
रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सोलानी पार्क के पास आज एक युवक और युवती के प्रेमी जोड़े ने आपस में हाथ बांधकर गंगनहर में छलांग लगा दी जिसके बाद दोनों डूबने लगे दोनों को डूबता देख कर आसपास से गुजर रहे लोगों की मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। गंगनहर में डूब रहे लोगों की जान बचाने वाले मोनू जलवीर और जल पुलिस के द्वारा दोनों को बड़ी मुश्किल से गंगनहर से बाहर निकाल लिया गया। जिसके बाद दोनो को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर युवती की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
आज दोपहर के समय एक युवक और युवती का प्रेमी जोड़ा गंगनहर के सोलानी पार्क के पास पहुंचा और टेप से आपस में हाथ बांधकर अचानक ही गंगनहर में छलांग लगा दी। जिसके बाद दोनों डूबने लगे इतने में मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद गंगनहर में डूब रहे लोगों की जान बचाने वाले मोनू जलवीर और जल पुलिस के द्वारा अपनी जान पर खेल कर दोनों की जान बचाकर गंगनहर से बाहर निकाल लिया गया। दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर युवती की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।