G-KBRGW2NTQN पुरानी पेंशन बहाली महाशंखनाद रैली में पहुंचे उत्तराखंड से 30 हजार कार्मिक – Devbhoomi Samvad

पुरानी पेंशन बहाली महाशंखनाद रैली में पहुंचे उत्तराखंड से 30 हजार कार्मिक

कर्मचारियों के इतिहास की दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी रैली
दिल्ली/देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम-एनएमओपीएस) के आह्वान पर रविवार को नई दिल्ली रामलीला मैदान में उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष जीत मणी पैन्यूली के नेतृत्व में कर्मचारियों के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी महा शंखनाद रैली आयोजित की गई महाशंखनाथ रैली में उत्तराखंड से 30,000 से अधिक अधिकारी कर्मचारी शिक्षकों ने हिस्सा लिया। उत्तराखंड राज्य के 10 महासंघों के अध्यक्ष महामंत्री सचिवालय सचिवालय संघ  शिक्षक संघ सभी के पदाधिकारी एवं सदस्य बहुत बड़ी संख्या में  रामलीला मैदान पहुंचे ।

रैली को ऐतिहासिक बताते हुए एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि कार्मिकों का जोश और उत्साह सत्ता के सिंहासन पर भारी पड़ी है। रैली को देख सत्ता के गलियारों में भारी हड़कंप मच गया है। एनएमओपीएस के आह्वान पर रैली में सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, रणजीत सिंह, अनुज शेखर चमोली, राकेश सिंह मेहर, कपिल कुमार चौहान, योगेश पांडे,  प्रियंका राणा, पुष्पेंद्र पंवार, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ केएस चौहान, भारत सिंह दांगी, अनिल पंवार, दिनेश गोसाई, मुकेश बहुगुणा, शांतनु शर्मा, मुकेश रथी जगमोहन सिंह रावत, सूर्य सिंह पंवार, रुचि पनौली, हेमलता काजलिया, जयप्रकाश बिजल्वाण, पूरन सिंह राणा, अजमेर सिंह रावत, सुशील तिवारी, देवेंद्र पासवान, क्रांति कौर, विकास शर्मा सदाशिव, भास्कर, नाजिम सिद्दीकी, हरिकेश भारती, चंद्र मोहन डोभाल, देवेंद्र कुमार तारकेर यादव, टेकराज सिंह, मनोज जोशी के नेतृत्व में हजारों मातृशक्ति ने कर्मचारियों शिक्षकों हिस्सा लिया। इस रैली में देश भर से लगभग पांच लाख से अधिक अधिकारी कर्मचारी शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *