G-KBRGW2NTQN गांधीवादी विचारक और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे भवानी भाई : धनी लाल शाह – Devbhoomi Samvad

गांधीवादी विचारक और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे भवानी भाई : धनी लाल शाह

सत्यप्रकाश ढौंडियाल
  नई टिहरी।आज भवानी भाई की पुण्यतिथि है पर पूर्व प्रमुख धनी लाल शाह के द्वारा भवानी भाई को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर्यन्त के महान कार्यों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।

आपको बता दें सन 70 के दशक में एक ऐसा समय आया जिस समय टिहरी गढ़वाल में सामाजिक क्रांति की एक नई मिसाल की शुरुआत हुई है जिसमें दलित समाज के विभिन्न जागरूक शिक्षित व्यक्तियों ने अपनी आहुति दे डाली इन्हीं में से थे एक भवानी भाई आज उनकी पुण्यतिथि पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एवं जन सरोकारों से जुड़े संस्थाओं ने तथा जन्म नेताओं ने उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके महान कार्यों के लिए उन्हें याद किया है ठक्कर बाबा छात्रावास में जितने भी छात्र उनकी अगुवाई में उनके संरक्षण में शिक्षा प्राप्त की कोई आज भी उनके महान विचारों के अनुयाई हैं और उन्हें अपने जीवन काल में कहने कहीं याद करते हैं आज समाज विकसित होता जा रहा है किंतु उसे दौरान सामाजिक को प्रथाओं को तोड़ने के लिए भवानी भाई का अपना विशेष योगदान रहा जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता ।

आज भवानी भाई की पुण्य तिथि पर धनीलाल शाह पूर्ब प्रमुख भिलंगना कहा कि समाज में व्याप्त कुप्रथाओं के खिलाफ आजीवन लडाई लड़ने वाले , अस्पृश्यता निवारण नारी सशक्तिकरण एवं नशा मुक्ति के लिए उत्तराखंड के गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने वाले महामानव , ठक्कर बापा छात्रावास का सफल संचालन कर सुदारवर्ती और साधनविहीन गरीब छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में मुकाम तक पंहुचाने वाले जननायक , आजीवन ब्रह्मश्चर्य रहकर सादगी का जीवन जीने वाले और आजीवन खादी वस्त्र धारण करने वाले भद्र पुरुष , विनोवा और गांधी जी के विचारों पर चलकर समाज को दिशा देने वाले हमारे अभिभावक आदरणीय भवानी भाई जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *