प्रतिष्ठित स्कूल के प्रसिपल ने फांसी लगाकर दी जान
मृतक के पिता ने लगाया हत्या का आरोप, आत्महत्या के कारणों में उलझी पुलिस
रुद्रपुर। शहर में एक परेशान करने वाली दुखद खबर सामने आई है। प्रतिष्ठा स्कूल रेनबो पब्लिक स्कूल की ¨प्रसिपल ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिड़कुल चौकी इंचार्ज प्रदीप कोली के मुताबिक रात्रि में करीब 03 बजे उन्हें ओमैक्स सोसाईटी कालौनी में एक महिला के फांसी पर झूलकर अत्महत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला का शव नीचे उतरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मृतक महिला पायल भारती रुद्रपुर के प्रतिष्ठित स्कूल रेनबो पब्लिक स्कूल की ¨प्रसिपल बताई जा रही। पुलिस ने मृतक के पति योग भारती व आसपास के लोगों से पूछताछ की है। लेकिन अभी स्कूल की ¨प्रसिपल ने आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं चला है। इधर मौके पर पहुंचे मृतक के पिता ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया। मामलें एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया की मामलें की जांच की जा रही।