प्रिंसिपल की मौत के कारण को लेकर की जांच शुरू
रुद्रपुर। पिछले दिनों एक निजी स्कूल की प्रिंसीपल का शव घर में ही पंखे के कुंडे में लटका मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था। मृतका के पिता ने दामाद पर हत्या करने का आरोप लगा पुलिस को तहरीर सौंपी।
पुलिस ने मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी। फिलहाल तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस के मुताबिक शहर में स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ओमेक्स निवासी 37 वर्षीय पायल भारती पत्नी सुयोग भारती ने शुक्रवार रात अपने कमरे में फंदे से लटका मिला था।
देर रात जब उनका पति सुयोग भारती घर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पत्नी को आवाज दी और कॉल किया,लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बताया जा रहा है कि उन्होंने धक्का देकर दरवाजा खोला तो वह पंखे के कुंडे में लटकी हुई मिली। सूचना पर सिडकुल पुलिस चैकी प्रभारी प्रदीप कुमार पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था।
वहीं दूसरी ओर इस मामले में मृतका के पिता करनाल हरियाणा निवासी ज्ञान सिंह ने पंतनगर थाना पुलिस को तहरीर सौंप दामाद पर पुत्री की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदे से लटककर मौत की पुष्टि हुई है। आत्महत्या करने के कारणों की जांच की जा रही है।