G-KBRGW2NTQN सहाराश्री की अस्थियां गंगा में विसर्जित – Devbhoomi Samvad

सहाराश्री की अस्थियां गंगा में विसर्जित

हरिद्वार। सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक व मुख्य अभिभावक चेयरमैन सहारा श्री सुब्रत राय सहारा की अस्थियां बुधवार को हरिद्वार के हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड के ठीक सामने स्थित चौधरी चरण सिंह घाट (वीआईपी घाट) पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगा में उनके परिजनों द्वारा विसर्जित की गई। इस अवसर पर भारी संख्या में सहारा इंडिया के कार्यकर्ता, सहारा न्यूज ब्यूरो सहित विभिन्न इकाईयों के कार्यकर्ता व अधिकारीगण मौजूद रहे। इससे पूर्व सहारा श्री के अस्थि कलश को विशेष रूप से सुसज्जित रथ पर रखकर रोड़ी बेलवाला से वीआईपी  घाट तक कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों कार्यकर्ता सहाराश्री अमर रहें के गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे।

सहाराश्री सुब्रत राय सहारा का अस्थि कलश लेकर उनके परिवारजन जग्रतो राय, रजत प्रकाश, सुमित राय व सन्दीप दास गुप्ता, अभितेश आहूजा, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, भूनेष मनी त्रिपाठी,सुधीर श्रीवास्तव आदि 9 :40 बजे चार्टड विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां कुछ देर रुकने के बाद पूरा काफिला हरिद्वार के नेशनल हाईवे स्थित होटल में पहुंचा। यहां भी कुछ देर विश्राम के बाद यह लोग रोड़ी बेलवाला पहुंचे। यहां पहले से ही हजारों कार्यकर्ता अपने अभिभावक के अस्थि कलश का भावक मन से इन्तजार कर रहे थे।

रोड़ी बेल वाला में पहले से तैयार एक सुसज्जित रथ पर अस्थि कलश को रखकर उनके परिवार जन रवाना हुए। करीब एक किलोमीटर तक कलश  रथ से आगे व पीछे पैदल चल रहे कार्यकर्ता सहाराश्री अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा , तक तक सहाराश्री का नाम  रहेगा का जयघोष करते हुए चल रहे थे। वहीं इस दौरान वीआईपी घाट पर पांच वैदिक ब्राह्मणों द्वारा हरि संकीर्तन व ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप पर रहे थे। वीआईपी घाट में प्रवेश करने के बाद मानों कार्यकर्ताओं में अपने अभिभावक व सहारा इंडिया परिवार प्रमुख के अस्थि कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने की होड़ लग गई। गंगा की दो धाराओं के बीच स्थित विशेष ऊंचे स्थल पर बनाए गए मंच पर सहारा श्री का अस्थि कलश रखा गया। जहां सर्वप्रथम उनके परिजनों व वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके चित्र व कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद उपस्थित जनसमूह द्वारा कतार लगाकर नम आंखों ने सहारा श्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

गंगा घाट पर अस्थि विसर्जन कर्मकांड के लिए विशेष पांडाल बनाया गया था। यहां अस्थि कलश को रखकर सबसे पहले पंचांग पूजा के बाद आचार्य मानस विद्याकुल के आचार्यत्व में पं. विशाल कौशिक, शिवांश उपाध्याय, शान्तनु पाराशर व वैभव विद्याक ुल आदि वैदिक ब्राहमणों द्वारा यजुव्रेद का पुरुष वूक्त पाठ किया गया। इसके बाद शांति पाठ व अन्य कर्मकांड के पश्चात सहारा श्री भी भानजे व भतीजे द्वारा अस्थि संचयात्मक पिंडदान कराया गया। करीब एक घंटे तक चले कर्मकांड के बाद जग्रतो राय, रजत प्रकाश द्वारा अस्थि कलश को गंगा की तेज धारा में बड़े भावक मन के साथ विसर्जित किया गया। इसके बाद कई परिजनों द्वारा गंगा में डुबकियां लगाकर सहारा श्री की आत्मा शांति की प्रार्थना करते हुए जल दान भी किया। कुछ देर वीआईपर घाट पर रुकने के बाद पूरा काफिला देहरादून (जौली ग्रांट ) हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ जनों में सुमित राय, रमेश अवस्थि, विजय राय, राव विरेन्द्र सिंह, एसके वर्मा, अजय मिश्रा संजय मिश्रा, राजेश कुमार, शत्रुघ्न श्रीवास्तव , केडी पांडे , दिलीप चौबे, डीडी शर्मा, राकेश डोभाल, ज्योत्सना आदि सहित सहारा इन्डिया परिवार के सैंकड़ों वरिष्ठ कार्यकर्ता व कर्तव्ययोगी उपस्थित रहे। इस दौरान र्दजनों कैमरों से व ड्रोन के माध्यम से पूरे कार्यक्रम की कवरेज की जा रही थी। वहीं कार्यक्रम के दौरान पुलिस व प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *