पूर्ब विधायक पर जान लेवा हमले से कानून व्यवस्था हुई तार तार हुई है!
घनसाली: पूर्ब विधायक भीम लाल आर्य पर आरगढ पट्टी के बौगा गॉव में बरातियों ने गाली गलौज के साथ किया जान लेवा हमला ऐसा लगता है कि चमियाला क्षेत्र में किसी को भी कानून का कोई डर नहीं कानून व्यवस्था चौपट ।
घनसाली के पूर्ब विधायक भीमलाल आर्य के सहयोगियों के साथ हुई मारपीट की इस घटना से पूर्ब विधायक भीम लाल आर्य ने अपने सहयोगियों के साथ घनसाली थाना पर विशेष सुरक्षा देने के साथ दामंगीयो पर शीघ्र कानून कार्यवाही करने के लिए दी तहरीर। पूर्ब विधायक भीम लाल आर्य ने घनसाली थाने में अपने साथियों आज डाला डेरा।
पूर्ब विधायक पर हमले से कानून व्यवस्था हुई तार तार हुई है। वे अपने समर्थकों के साथ थाने में अपराधियो को दण्ड दिए के साथ अपनी विशेष सुरक्षा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।