गहरी खाई में गिरी कार, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
धारचूला। रविवार की सुबह सुपरमार्केट-धारचूला राष्ट्रीय राजमार्ग में एक कार की उथल-पुथल 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, पनडुब्बी-धारचूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह लगभग 10 बजे एक कार की उथल-पुथल 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक पिता-पुत्र कानालीछीना विकासखंड के सतगढ़ गांव में रहते थे, जहां एक मृत धारचूला का निवास था। एक ही परिवार के दो सदस्यों की दुर्घटना में मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक है।
मृतक का नाम रीश कापड़ी पुत्र स्व केदारदत्त कापड़ी (52),शुभम कापड़ी (29) पुत्र रीश कापड़ी, तीसरे मृतक का नाम रोहित बोनाल निवासी धारचूला बताया जा रहा है।