केदारनाथ धाम में शुरू हुई बर्फबारी
रुद्रप्रयाग। जनपद में एक बार फिर से मौसम बदल गया और केदारनाथ धाम में बर्फबारी होने लगी, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई है। बारिश और बर्फबारी से जनपद में मौसम में ठंडक महसूस की गई। केदारनाथ में देर सांय तक करीब एक फीट नई बर्फ गिर गई है।
सोमवार को केदारनाथ धाम सहित मदमहेर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला आदि क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जबकि पर्यटक स्थल चोपता दुगलबिट्टा में भी हल्की बर्फबारी हुई है। बीते दिन से जनपद में आसमान में बादल छाए रहे, जबकि सोमवार को भी आसमान में सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर बाद निचले स्थानों में हल्की बारिश शुरू हो गई। जबकि केदारनाथ धाम सहित सभी उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई। केदारनाथ धाम में देर सांय तक एक फीट से अधिक बर्फ गिर गई थी। धाम में अभी मौसम पूरी तरह पैक है। अभी यहां और भी बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है।