जखनोली क्षेत्र में गुलदार का आंतक
रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली की न्याय पंचायत कंडाली के टाट जखनोली क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार आए दिन ग्रामीणों के मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है।
वन पंचायत सरपंच लीलानंद थपलियाल, विनोद कंडारी ने कहा कि सिलगढ़ पट्टी के टाट जखनोली में बीते कई दिनों से गुलदार की दस्तक से ग्रामीण सहमे हुए है। गुलदार दिन में पालतु मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है। पैदल रास्तों पर झाडियां उगी हुई है। जिनपर से आवाजाही करना खतरे से खाली नही है।
गुलदार की मौजूदगी से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा दिक्कतें स्कूली बच्चों को हो रही है। जंगली पैदल रास्तों पर उगी बड़ी झाडियों की सफाई होने जरूरी है। कहा कि वन विभाग से सार्वजनिक स्थानों पर लाइट लगाने के प्रस्ताव मांगे गए थे, लेकिन अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है। उन्होंने विभाग से लाइट लगाने व पिंजरे की व्यवस्था करने की मांग की है।