मुख्यमंत्री आवास में आईएएस अधिकारी की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती
देहरादून। विभागीय कार्यों के सिलसिले में मुख्यमंत्री से मिलने पहंुचे आईएएस अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल की अचानक तबीयत बिगड़ने से मुख्यमंत्री आवास में हड़कंप मच गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री से विभिन्न फाइलों के अनुमोदन के लिए मुलाकात होने के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार उन्हें मस्तिष्क संबंधी दिक्कत आने की खबर है। आईएएस अधिकारी की तबीयत बिगड़ती देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फौरन हरीश चंद्र सेमवाल को अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा। इसके बाद हरीश चंद्र सेमवाल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरीश चंद्र सेमवाल की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।