कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार की कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जन संपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि नगर निगम बनने के बाद से लोगों को उचित सेवायें नहीं मिल पायी है, और लोगों पर जबरन टैक्स थोप दिया गया है। रंजना रावत ने कहा कि निगम बनने के बाद ही कोटद्वार विधान सभा कूड़ा निस्तारण और खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की समस्या से जूझ रही है।
उन्होंने कहा कि अगर वे मेयर पद पर चुनाव जीतती हैं तो सर्वप्रथम इन समस्याओं का निराकरण करना उनकी प्राथमिकता में होगा। उन्होंने कहा कि कोटद्वार को बुनियादी सुविधा दिलाने के लिए वे संकल्पित है। इस अवसर पर रमेश खंतवाल, बीना देवी सहित सैकड़ो कार्यकता उनके साथ थे।