कलयुगी मां ने नवजात कन्या को गधेरे में फेंका
बागेसर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक कलयुगी मां ने अपनी नवजात कन्या को गधेरे में पालीथीन में लपेटकर रख दिया। सुबह जब वहां से कुछ महिलाएं गुजरी तो उन्होंने कन्या की आवाज सुनी तो पुलिस को इसकी सूचना दी व बच्ची को मां का प्यार दिया। नवजात कन्या के मिलने के बाद सनसनी फैल गई। समझा जा रहा है कि किसी ने कन्या को न पालने की मंशा से उसे लावारिस छोड़ दिया।
सोमवार की सुबह ठाकुरद्वारा क्षेत्र की महिलाएं सुबह ही माघ माह के प्रथम सोमवार के दिन शिव व राम पूजन के लिए जा रही थी तभी उन्हें नरसिंह मंदिर के समीप नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। जिस पर स्थानीय महिला गीता पांडे रोने की आवाज सुनकर पास में गई तो पाया कि एक पालीथीन में कन्या को लपेटकर गधेरे के पास रखा है। जिस पर महिलाओं ने बच्ची की सफाई की तथा उसे मां का स्पर्ष देकर गोद में लिया साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कोतवाल कैलाश नेगी व वरिष्ठ उपनिरीक्षक खष्टी बिष्ट वहां पहुंचे व बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे न्यू बेबी वार्ड में रखा गया है। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची की आयु लगभग छह से सात दिन की है तथा उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।