पूर्व सीएम रमेश पोखरयिाल निशंक व तीरथ सिंह रावत का पत्ता कटा
देहरादून। भाजपा ने अपने राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी को पौड़ी गढ़वाल से तो पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा ने हरिद्वार से मौजूदा सांसद व पूर्व सीएम रमेश पोखरयिाल निशंक तो गढ़वाल से मौजूदा सांसद पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत का पत्ता काट दिया है। इस तरह अब पौड़ी में अनिल बलूनी कांग्रेस के गणोश गोदियाल के सामने होंगे । क्योंकि हरिद्वार से कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है इसलिए त्रिवेंद्र का मुकाबला किससे होगा इसे लेकर अटकलें जारी हैं।
बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय से राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने देश के विभिन्न राज्यों के 72 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। बता दें कि 11 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पीएम नरेंद्र मोदी , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व केंद्रीय चुनाव समिति अन्य सदस्यों की बैठक हुई थी। जिसमें संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा हुई थी। बता दें कि अनिल बलूनी व तीरथ सिंह रावत के नाम लंबे समय से चर्चा में थे। टिकट कटने की आशंका के चलते बीते दिनों रमेश पोखरियाल निशंक ने भाजपा के संगठन मंत्री बीएल संतोष से मुलाकात भी की थी।