G-KBRGW2NTQN सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन – Devbhoomi Samvad

सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

सत्यप्रकाश ढौंडियाल
घनसाली।  बाल गगा महाविधालाय के प्राचार्य डॉ बी.सी. उनियाल एवं प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रौंसाल, द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना कुनियाल के द्वारा सात दिवसीय रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई गई जिसमें अंगिकृत ग्राम रौंसाल, में स्वछता कार्यक्रम रास्तों की सफाई, मन्दिर प्रांगण की सफाई, जल स्रोतों का संरक्षण, मतदाता जागरूकता अभियान, बौद्धिक सत्र में पर्यावरण संरक्षण, लीडरशिप एवं पर्सनेल्टी डेवलपमेंट, यूजीसी फैलोशिप और स्कॉलरशिप, राजनैतिक जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल इंडिया, नशा मुक्ति आदि विभिन्न विषयों पर ब्याखान दिये गये। ग्राम प्रधान रौंसाल् श्रीमती देवकी देवी के द्वारा अभीग्रत गाँव में किये गए कार्यो की सराहना की गई।
बालगंगा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी. सी.उनियाल ने छात्र – छात्राओ को उनके आने वाले जीवन की शुभकामना दी।

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,रौंसाल, के प्रधानाचार्य ने छात्र -छात्राओ को राष्ट्र सेवा योजना के महत्व को बताया उसके बाद छात्र-छात्रों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये तथा छात्र- छात्राओ ने सात दिवसीय शिविर में लिए गए अनुभवों को साझा किया। मंच का संचालन छात्र आयुष सिंह ने किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय रतूड़ी, डॉ रीना पुरोहित, जितंद्र डोभाल, श्रीमती आशा बिष्ट, श्रीमती कामना जोशी, श्रीमती कमला नाथ, श्रीमती सूरजकला, अनिल कांस्वाल,सुरजन खत्री सहित छात्र -छात्रायें मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *