निम्बस अकेडमी ऑफ़ मैनेजमेंट देहरादून में हुआ मतदाता शपथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
देहरादून। निम्बस अकेडमी ऑफ मैनेजमेंट में मतदाता शपथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर अभिनव पोखरियाल के द्वारा सफल पूर्वक किया गया।
इस कार्यक्रम में मतदाता अधिनियम के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी और प्रत्येक व्यक्ति के लिए मतदान आवश्यक है इसकी महत्ता के विषय में बताया गया। शपथ कार्यक्रम में संस्थान के सभी शिक्षक गणों और प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदाता शपथ को भी दोहराया। कार्यक्रम का समापन असिस्टेंट प्रोफेसर नूपुर भंडारी के द्वारा किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल ऑफ़ एजूकेशन, स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट और स्कूल ऑफ़ ह्यूमैनिटीज के सभी छात्र- छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के जन संपर्क अधिकारी संजय गैरोला,अन्य शिक्षक तनूजा तोमर, विजय सीमा, ज्योति सहगल, नीलम नेगी,विनोद धस्माना, अमित वर्मा, दीपिका, वंदना भंडारी,प्रिया शर्मा ,श्वेता रानी ,सरगम वर्मा, तथा श्वेता कुमारी सोनिया आदि उपस्थित रहे।