दून डिफेंस इंटरनेशनल स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
देहरादून। दून डिफेंस इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां दी गई।
शुक्रवार सुबह आठ बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चले शिविर में डाक्टर अनिल पाल सीएमओ (आरबीएसके), डाक्टर राजेश्वरी कैंतुरा सीएमओ आरबीएसके), फार्मासिस्ट कृष्णकांत चमोली और रेनू रावत के स्कूल के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाईयां दी गई।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन जेपी नौटियाल ने कहा कि स्कूल में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को लेकर पूरा ध्यान रखा जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्कूल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने में शिविर में सहयोग देने के लिए चिकित्सकों की टीम और विद्यालय के स्टाफ का आभार व्यक्त किया।