G-KBRGW2NTQN कबाड़ी की दुकान में बम फटने से सात घायल – Devbhoomi Samvad

कबाड़ी की दुकान में बम फटने से सात घायल

देहरादून। गुरूवार दोपहर राजधानी दून के रायपुर क्षेत्र में  कबाड़ी की दुकान में धमाका होने से सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू कर दी गयी। धमाका मोर्टार से होना बताया जा रहा है। वहीं घायलों को अस्पताल भेजा गया है जहंा उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेर्त्रातंगत किद्दूवाला में स्थित एक कबाड़ी की दुकान में धमाका होने से लोग सहम गये। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया और टीमें मौके के लिए रवाना हुई।

जहंा पहुच कर देखा गया तो सात लोग घायल मिले। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि घायलों में से एक व्यक्ति का हाथ अलग हो गया है जबकि कुल 7 लोग घायल बताए जा रहें हैं जिसमे से तीन से चार की हालत गंभीर बनी हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किद्दुवाला में रमेश खड़का की दुकान है जहां पर शुभम कबाड़ी की दुकान चलाता है। दुकान में कबाड़ी शहर से कूड़ा लाकर बेचते हैं। कबाड़ में आर्मी एरिया से डीफ्यूज मोर्टार आया था जिसे तोड़ने का काम चल रहा था।

अचानक उसमे ब्लास्ट हो गया। पुलिस कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। घटना की सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, एसपी सिटी प्रमोद कुमार व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचे। घायलों को एम्बुलेंस से दून अस्पताल में लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

थाना रायपुर प्रभारी कुन्दन राम के अनुसार मालदेवता में सैन्य फायरिंग रेंज से कबाड़ी मोर्टार उठाकर लाया था गुरूवार को दुकान पर जैसे ही कबाड़ी उस मोर्टार को तोड़ रहा था तभी मोर्टार बलास्ट हो गया और सात लोग घायल हो गये। वहीं पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है और लोगों को घटना स्थल से दूर ही रखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *