देहरादून। बृहस्पतिवार को रौशनी जन सेवा संस्था के पदाधिकारियों ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शर्बत का वितरण किया। इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के राष्ट्रीय सचिव आर. जायसवाल मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के दिये ज्ञान को बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर ने लोगों तक पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि भारत को विगुरू का दर्जा दिलाने वाले, महामानव, साक्यमुनि भगवान तथागत गौतम बुद्ध के 2587 वें जन्मदिवस वैशाख पूर्णिमा पर सभी को उनके संदेश को याद करना चाहिये। इस दौरान विधानसभा के समीप स्थित रिस्पना पुल के चौक पर मीठे शर्बत को पिलाया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बृहस्पतिवार को 2000 हजार को ठंडा मीठा शर्बत पिलाया गया।
इस दौरान प्रेम सिंह, समाज सेविका अनिता शर्मा, रौशनी जन सेवा संस्था की महासचिव, संगीता सैनी, महासचिव, जयपाल सिंह, सचिव राकेश बर्मन, मीडिया प्रभारी सोनू सहगल, महानगर कांग्रेस के महासचिव अनिल शर्मा, रेखा दास, अशोक शर्मा, दीपा सेमवाल, सागर सिंह, अनी कुमार आदि मौजूद रहे।