हरिद्वार व चमोली में आचार संहिता लागू
14 जून को जारी हो जाएगी दोनों उपचुनाव की अधिसूचना
देहरादून। प्रदेश की दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तिथि तय हो गयी है। आगामी 14 जून को इसकी अधिसूचना जारी हो जाएगी। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने आज मीडिया सेंटर सचिवालय में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में दी।
पुरुषोत्तम ने बताया कि वर्तमान में राज्य की दो विधानसभा सीटें रिक्त चल रही हैं। इन दोनों सीटों बदरीनाथ व मंगलौर के उप चुनाव के लिए 14 जून को अधिसूचना जारी की जायेगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 जून रखी गयी है। 24 जून को नामांकनों की जांच की जायेगी। जो प्रत्याशी नाम वापस लेना चाहेंगे, उनके लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 जून होगी। दोनों विधानसभा सीट पर 10 जुलाई (बुधवार) को मतदान होगा और 13 जुलाई (शनिवार) को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा उप निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद चमोली और जनपद हरिद्वार में आज से ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है, जो 15 जुलाई तक प्रभावी रहेगी।
उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में विधानसभा उप निर्वाचन के लिए बद्रीनाथ विधान सभा सीट में 210 पोलिंग बूथ बनाये जायेंगे। बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर 01 लाख 02 हजार 145 मतदाता एवं 2566 सर्विस मतदाता है। मंगलौर विधानसभा सीट पर 132 पोलिंग बूथ बनाये जायेंगे। मंगलौर विधानसभा सीट पर 01 लाख 19 हजार 930 मतदाता और 255 सर्विस मतदाता हैं।
ब्रीफिंग के मौके पर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्रा और सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि बदरीनाथ विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भंडारी के इस्तीफा देने से रिक्त हुई है। भंडारी ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। जबकि मंगलौर सीट वहां के विधायक की असमय मृत्यु हो जाने के कारण गत दिसंबर में रिक्त हुई थी।