G-KBRGW2NTQN डाली लगावा’ गढ़वाली गीत के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश – Devbhoomi Samvad

डाली लगावा’ गढ़वाली गीत के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सत्यप्रकाश ढौंडियाल
टिहरी/ घनसाली।शिक्षक कुलदीप फोंदडी का अनोखा प्रयास पेड़ों की सुरक्षा जंगल की सुरक्षा हम सब का मूल कर्तव्य है: कुलदीप फोंदड़ी ,शिक्षक, पर्यावरण प्रेमी,जनकवि

दिनांक 25 जुलाई 2024 को ‘ इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली’ के तत्वाधान में सुमन दिवस पर “श्रद्धांजलि सभा” और मंच के उपाध्यक्ष कुलदीप फोंदड़ी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर स्वरचित गढ़वाली गीत ‘डाली लगावा’ के संदर्भ में “लोकार्पण समारोह” कुटुंब बसेरा घनसाली में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भिलंगना सुमेर सिंह केंतुरा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली के अध्यक्ष एडवोकेट लोकेंद्र दत्त जोशी जी द्वारा त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति श्री अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की 80वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलित कर, गुरुवंदना और मंगलाचरण से हुआ और कार्यक्रम में उपस्थित सज्जनों के द्वारा श्रद्धा-सुमन अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया गया ।

इसके बाद मंच के पदाधिकारियों ने अतिथियों को पुष्प माला बैच ऑलकरण कर स्वागत किया ।

इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भिलंगना सुमेर सिंह केंतुरा ने “डाली लगावा” गढ़वाली गीत का लोकार्पण किया।

गीत के माध्यम से पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया। गीत के गायक मंच के उपाध्यक्ष श्री कुलदीप प्रसाद फोंदड़ी की सुमधुर आवाज ने इसे और भी आकर्षक बना दिया है। इस मनमोहक गीत ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
इस गीत की उपस्थित लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया और इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमियों एवं बुद्धिजीवियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया तथा इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली के पदाधिकारियों का सामाजिक कार्यों, गढ़वाली संस्कृति, पर्यावरण को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के प्रयासों की सराहना की गई।

मंच के द्वारा मुख्य अथिति खंड शिक्षा अधिकारी भिलंगना सुमेर सिंह केंतुरा और गीत के गायक मंच के उपाध्यक्ष कुलदीप प्रसाद फोंदड़ी पुष्पगुच्छ एवं मोमेन्टों देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित मंच के संयोजक ख्यातिलब्ध कवि बेलीराम कंसवाल, सहसचिव/मीडिया प्रभारी बॉबी श्रीयाल , सांस्कृतिक सचिव प्रकाश चंद बिजलवांण जी, राजकीय शिक्षक संघ भिलगंना ब्लॉक के अध्यक्ष लोकेंद्र रावत जी, उत्तराखण्ड जन विकास परिषद के अध्यक्ष केशर सिंह रावत जी, कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, मंडल अध्यक्ष भाजपा हयात कंडारी , बालगंगा सेवानिवृत समिति के उपाध्यक्ष कुँवर सिंह रावत जी, व्यापार मंडल घनसाली के अध्यक्ष डॉ0 नरेंद्र डंगवाल प्रबंधक इंटर कॉलेज द्वारी थापला परमेश्वर बड़ोनी जी, प्रधानाचार्य सुन्दर लाल नौटियाल जी, नशामुक्ति शैक्षिक समिति के अध्यक्ष आर बी सिंह जी, राजकीय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष संजय गुसांई , संयुक्त मंत्री शैलेन्द्र गैरोला जी, पूर्व जि.प.स प्रेम लाल त्रिकोटिया जी, क्षे.प.स. श्रीमती कृष्णा गैरोला जी, निवर्तमान सभासद श्रीमती रीमा देवी जी इत्यादि महानुभाव लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफ़ल संचालन मंच के महामंत्री विनोद लाल शाह और कोषाध्यक्ष मनोज रमोला के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम समापन पश्चात्‌ मंच के सह सचिव/मीडिया प्रभारी बॉबी श्रीयाल के बच्चों (सृष्टि एवं सौरभ) का जन्मदिन भी बडे धूमधाम से मनाया गया, दोनों बच्चों को सभी मंच के पदाधिकारी गणों के द्वारा पौधा स्प्रैम भेंट कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं सहित आशीर्वाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *