G-KBRGW2NTQN जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी के 69 परा विधिक स्वयंसेवियों को प्रशिक्षण दिया – Devbhoomi Samvad

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी के 69 परा विधिक स्वयंसेवियों को प्रशिक्षण दिया

सत्य प्रकाश डौंडियाल

ई टिहरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी एवम जिला जज के मार्गदर्शन में प्राधिकरण में नवनियुक्त परा विधिक स्वयंसेवियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 09.08.2024 को जिला बार एसोसिएशन के सभागार में संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल श्री योगेश कुमार गुप्ता एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज श्री अहमद नसीम, कुटुंब न्यायाधीश श्री अब्दुल कय्यूम, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस.के. घिल्डियाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मिथिलेश पाण्डेय, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती आफिया मतीन, सिविल जज श्री कुलदीप नारायण उपस्थित रहे। तत्पश्चात बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस. के. घिल्डियाल एवं जिला जज द्वारा परा विधिक स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी गई साथ ही उनका मार्गदर्शन भी किया गया। प्रशिक्षण के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री किशन सिंह चौहान द्वारा PLVs को समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया जिसमें मुख्यता सभी पेंशन योजनाएं, छात्रवृत्ति अटल आवास आदि योजनाओं की जानकारी दी ।
तत्पश्चात एडिशनल एस. पी. श्री जे.आर. जोशी द्वारा PLVs को F.I.R., गिरफ्तारी, रिमांड, साइबर क्राइम, N.D.P.S., पोक्सो आदि कानूनो की जानकारी दी गई।

तृतीय सत्र में किशोर न्याय बोर्ड की सदस्या श्रीमती मनोज नकोटी द्वारा किशोर न्याय बोर्ड कानूनी प्रकिया के बारे में बताया उपस्थित plVs को बताया गया। बाल कल्याण समिति की ओर से श्री एल.पी. उनियाल द्वारा बाल कल्याण समिति के कार्यों के जानकारी के बारे में बताया गया। सायंकालीन सत्र में कुटुंब न्यायाधीश श्री अब्दुल कय्यूम द्वारा पारिवारिक विधि, घरेलू हिंसा, महिला अधिकार आदि विभिन्न विषयों पर विस्तृत कानूनी जानकारी दी गई।

अंतिम सत्र में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आलोक राम त्रिपाठी ने परा विधिक स्वयंसेवियों को संविधान में निहित विधिक राष्टीय,राज्य , जिला तहसील स्तर पर विधिक कार्य संस्थाओं व DLSA की कार्य प्रणाली की विस्तृत जानकारी साझा की जिसमे मुख्यता फ्रंट ऑफिस, निशुल्क विधिक सहायता क्लिनिको से अवगत कराते हुए विधिक जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की।

साथ ही माह अगस्त के प्लान ऑफ एक्शन के अनुसार कार्य करने हेतु परा विधिक स्वयंसेवियों को आवश्यक निर्देश दिए। सत्र के अंत में 15 परा विधिक स्वयंसेवियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में अपने विचार रखे एवं पूर्व कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन माननीय जिला जज की गरिमामई उपस्थिति में ग्रुप फोटोग्राफ्स के साथ हुआ। इस अवसर पर रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां एवं मुख्य विधिक सहायता बचाव अधिवक्ता श्री रतनमणि थपलियाल के साथ साथ प्राधिकरण के कर्मचारी एवं 69 PLVs उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *