भारत को स्वतंत्रता लंबी लड़ाई और कई महान सपूतों के बलिदान से मिली है: शौकीन आर्य
सत्यप्रकाश ढौंडियाल
घनसाली।जहां एक ओर पूरा भारत स्वतंत्रता दिवस मना रहा है वही गांव गांव मोहल्ले मुल्ले गली गली में भी भारत की तिरंगे की शान और हमारी आन बान शान आजाद भारत के हर नागरिक की स्वतंत्रता दिवस का महापर्व आज राजकीय इंटर कॉलेज बनचुरी कोटि फैगुल भिलंगना टिहरी में स्वतंत्रता की 77 वी वर्षगांठ बड़ी धूम धाम से मनाई गई।
विद्यालय में समारोह का प्रारंभ प्रधनाचर्य शौकिन आर्य जी द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर दीपक प्रज्वालित करके की गई उसके बाद छात्रो द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कर्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई तथा समारोह में चक्रपाणि श्रीयाल अध्यापक और श्रीमती सलोनी गुसाईं द्वारा अपने विचार रखे गए बच्चों को आजादी के महान गाथा सुनाई और भारत के उन सपूतों को याद किया जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी । कार्यक्रम का संचालन अनिल रयाल और अनिल मेवाड़ द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर प्रधनाचर्य शौकीन आर्य द्वारा आजादी के महत्व के साथ साथ विद्यालय के चौमुखी विकास पर भी अपने विचार रखे ।समारोह में एस एम सी अध्यक्षा श्रीमती सीमा देवी भी उपस्थित रहे साथ सभी शिक्षक और अभिभावकों के साथ विद्यालय के पूर्व छात्र छात्राये भी उपस्थित रही है इस अवसर पर बच्चो को कमला नेहरू पुरुस्कार और मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छत्रवृति में चयन हेतु भी पुरस्कर बाटे गए।