G-KBRGW2NTQN बस दुर्घटना में एक और घायल ने दम तोड़ा, मरने वालों की संख्या पांच पार – Devbhoomi Samvad

बस दुर्घटना में एक और घायल ने दम तोड़ा, मरने वालों की संख्या पांच पार

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जाना घायलों का हाल, डाक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश
हल्द्वानी। बोहराकून (भीमताल) बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। दुर्घटना में घायल बीएससी नर्सिग तृतीय वर्ष की छात्रा दीक्षा प्रकाश (21) पुत्री कैलाश प्रकाश निवासी दमुवाढूंगा ने दम तोड़ दिया है।

इस बीच दो गंभीर घायलों को एयर लिफ्ट से ऋषिकेश एम्स में भर्ती करा दिया गया, इसके वाबजूद अभी भी एसटीएच में पांच घायल गंभीर स्थिति में हैं। इनको कभी भी एयर लिफ्ट कर लिया गया है। इस बीच सीएम ने हल्द्वानी दौरे के दौरान मरीजों का हालचाल जाना और जिला प्रशासन और डाक्टरों से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।

डाक्टरों के अनुसार मृतक दीक्षा के सिर में अत्यधिक चोट आने के कारण बुधवार रात को ही ऑपरेशन किया गया, लेकिन बृहस्पतिवार सुबह 4 बजे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दो गंभीर मरीजों को नेहा पंत (27) पत्नी विनोद पंत एवं मनीष सिंह रावत पुत्र कैलाश रावत को एयर एबुंलेस से लिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भर्ती करा दिया गया है।

अभी भी पांच और मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनको कभी भी एयर लिफ्ट किया जा सकता है। मेडिकल कालेज के अनुसार अभी भी कोमल आर्या (24), भूमिका ( 20), दीक्षा बिष्ट (19), अभिलाषा ( 47), जय ( 14) एवं ठाकुर सिंह (38) की हालत अभी भी गंभीर बनी है।

बृहस्पतिवार दोपहर को हल्द्वानी पहुंचते ही सीएम ने एसटीएच में घायल मरीज, तीमारदार, कमिश्नर और एसटीएमसीएच के प्राचार्य डा. अरुण जोशी एवं डाक्टरों के दल से बातचीत की। उन्होंने डाक्टरों से घायलों का बेहतर इलाज करने को कहा है। इस दौरान विधायक बंशीधर भगत, विधायक राम सिंह कैड़ा,जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

सीएम ने कहा कि बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसमें  उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा 5 लाख जबकि सड़क सुरक्षा निधि से 2 लाख और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से तीन लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को तीन लाख एवं सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों को 15 से 25 हजार दिए जाएंगे।

सीएम ने  कहा कि ऐसे सड़क हादसों को रोकने के लिए अन्य राज्यों से आ रही गाड़ियों के लाइसेंस की जांच और अन्य दस्तावेज की जांच संघन चेंकिंग अभियान चलाया जाएगा। साथ ही यातायात को नियंतण्रकरने के लिए कुमाऊं  आयुक्त दीपक रावत को जिम्मेदारी दी गई है। आयुक्त को सभी संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्य करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर स्तर कर काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *