G-KBRGW2NTQN भालू के हमले में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत – Devbhoomi Samvad

भालू के हमले में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत

नरेंद्रनगर।  विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय वन प्रभाग में भालू के हमले में गम्भीर रूप से घायल हुए मौत,  बनदाण निवासी 70 वर्षीय श्री सुन्दर सिंह पुण्डीर की अस्पताल के  रास्ते में मृत्यु हो गई। निर्वाचन क्षेत्र की दोगी पट्टी के गांव में घटित इस हृदय विदारक घटना पर मंत्री ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवार को सांत्वना दी।

प्राप्त सूचना के अनुसार भालू के हमले में घायल व्यक्ति की फौत हो गयी।  ग्रामीण काश्तकार सैन्य सेवा से अवकाश-प्राप्त करने के पश्चात गांव में खेती-बाडी व पशुपालन कार्य से जुड़े थे एवं घटना के समय मिलानी क्षेत्र से खेत में काम करके लौट रहे थे।

मंत्री ने वन मंडल के प्रभागीय वनाधिकारी को वन्य जीव हमले में फौत ग्रामीण काश्तकार के परिजनों से घटना पर संवेदना व्यक्त करने व पीड़ित परिवार को अनुमन्य राहत-सहायता की तत्कालिक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। वन क्षेत्र की मिलानी ग्रामीण वसासतों में सुरक्षा के ऐहतियाती उपाय अमल में लाये जाने पर भी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। मंत्री ने क्षेत्रीय जनता को भी आवागमन व खेती-बाड़ी कार्य के दौरान वन्य-जीवों की गतिविधियों के प्रति सतर्कता बरतने की अपील दोहराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *