कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक घायल
अल्मोड़ा। सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। धौलछीना थाना क्षेत्र में जमराड़ी काफलीगैर मोटर मार्ग पर पिपली के पास देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद देर रात ही हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
यह हादसा सोमवार देर रात करीब 11 बजे जमराड़ी के नौगांव से पांच दोस्त कार संख्या डीएल 4 सीएनई 9465 से अपने दो दोस्तों महेंद्र सिंह व राजेंद्र सिंह को पिपली छोड़ने गए थे। नौगांव से पिपली के बीच की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी है। पिपली में दोस्तों को कार से उतारने के वापस लौटते समय करीब 50 मीटर आगे अनियंत्रित होकर कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में कार चालक अजय शर्मा (42) पुत्र रविंद्र शर्मा, निवासी सरस्वती विहार दिल्ली तथा मनोज सिंह बिष्ट (30) पुत्र जगमोहन सिंह, निवासी नौगांव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पुष्कर सिंह भंडारी(45) पुत्र गिरधर सिंह भंडारी निवासी नौगांव गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची धौलछीना पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने घायल तथा मृतकों को रात के अंधेरे में ही खाई से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल पुष्कर सिंह को निजी वाहन से धौलछीना अस्पताल लाया गया जहां डक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
डाक्टरों ने बताया कि घायल के मुंह तथा सिर पर गंभीर चोट लगी है। परिजनों ने बताया कि मृतक अजय शर्मा और घायल पुष्कर भंडारी आपस में जीजा साले हैं। अजय शर्मा कुछ दिन पूर्व ही पूजा करने अपने ससुराल नौगांव आया था रविवार को गांव के ही मंदिर में पूजा करने के बाद मंगलवार को वापस दिल्ली जाने वाला था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मचा है। मंगलवार को पुलिस ने पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।