G-KBRGW2NTQN भाजपा के झूठे वादों से परेशान है जनता : राकेश राणा – Devbhoomi Samvad

भाजपा के झूठे वादों से परेशान है जनता : राकेश राणा

सत्यप्रकाश ढौंडियाल
घनसाली। चमियाला इस बार फिर से नगर पंचायत चमियाला इतिहास बदलेगा यह बात कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने कही उन्होंने कहा जनता भारतीय जनता पार्टी के झूठे वादों से परेशान है जनता बदलाव चाहती है इस बार लोगों ने मन बना दिया कि कांग्रेस के प्रत्याशियों ही जीतेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी ममता पवार ने कहा कि मेरे पास चमियाला के विकास का मॉडल है चामियाला नगर को कैसे पर्यटन के मानचित्र पर लाना है और कैसे यहां के बेरोजगार नौजवान को रोजगार देना है और आज ममता पंवार ने कहा की चमियाला के विकास की पहल हमने की और नगर में कई लाइट, स्वच्छता, नाली निर्माण, पेयजल हाईटेक शौचालय व नगर पंचायत कार्यालय का निर्माण करवाया है बाकी जो काम शेष है उन्हे नगर पंचायत अध्यक्ष बनते ही पूरा किए जाने की ठोस विकाश मॉडल हमारे पास है जिसे आम जन को साथ लेकर पूरा किया जाना है।घर पर ही आज लगभग 200 महिला बेरोजगार नौजवान को रोजगार देने की भी खास योजना है।

इस दौरान पूर्व एमएलए बलवीर सिंह नेगी पूर्व प्रमुख धनी लाल शाह, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विजय गुनसोलाऔर प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा की तथाकथित डबल इंजन की सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग के साथ धोखा किया है इसलिए आज लोग कांग्रेस के पक्ष में हैं।

प्रदेश सचिव पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल ने कहा चमियाला घनसाली के विकास के लिए एक जानकार नौजवान चुनाव शिक्षित प्रत्याशी मैदान में है जिनके पास विकास का एक ठोस खाका है जिससे लोग बढ़ चढ़कर कांग्रेस को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं

आज चुनावी कार्यक्रम में चमियाला बाजार में रोड सो कर व्यापारियों से जन सम्पर्क कर प्रचार प्रसार किया जिसमे जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट प्रदेश सचिव पीसीसी सदस्य धनीलाल शाह , दिनेश लाल , प्यार सिंह बिष्ट सभासद प्रत्याशी वार्ड नo 03 से, कुंवर सिंह रावत, हुक्कम सिंह रावत,जगतराम, जसवीर सिंह नेगी अध्यक्ष बालगंगा, लक्ष्मी प्रसाद जोशी अध्यक्ष भिलंगना, यूथ कांग्रेस के अरुण टम्टा, शशांक जोशी, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवम युवा ,नौजवान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *