G-KBRGW2NTQN प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को करेगे राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ – Devbhoomi Samvad

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को करेगे राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ

हरिद्वार। नेशनल गेम्स इस बार उत्तराखंड में आयोजित होंगे। 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों का आगाज होने जा रहा है, राजधानी देहरादून के अलावा प्रदेश के अन्य कई जगहों पर अलग-अलग खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। हरिद्वार में भी बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय खेलों की तैयारी की जा रही है। देश में खेलों के सबसे बड़े आयोजन राष्ट्रीय खेलों का आगाज होने जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को देहरादून पहुंचकर राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों की तीन प्रतियोगिताएं होनी हैं जिसमें हॉकी, कुश्ती और कबड्डी शामिल है। सभी प्रतियोगिताओं के लिए सरकार और खेल विभाग की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है। यहां अंतर्राष्ट्रीय मानकों वाला हॉकी ग्राउंड तैयार किया गया है, वहीं विशाल इनडोर स्टेडियम में कबड्डी और रेसलिंग खेल आयोजित होंगे।

डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सचिव एवं नेशनल कोच आरती सैनी का कहना है कि हरिद्वार खिलाड़ियों की भूमि है। वंदना कटारिया, ऋषभ पंत, मनीषा चौहान जैसे कई खिलाड़ी हरिद्वार से निकलकर राष्ट्रीय फलक पर खेलकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए आयोजित किए जा रहे कैंपों में दूर-दूर से पहुंचे खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं। स्थानीय खिलाड़ियों को उम्मीद है कि यहां की धरती पर राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना ना सिर्फ गर्व की बात है, बल्कि वे अपनी जीत को लेकर भी आस्त है।

उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली तो यहां खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खेल भी तैयार किए गए। जो लंबे समय तक स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा को धार देते रहेंगे। दूसरी तरफ राष्ट्रीय खेलों को लेकर उत्साहित खिलाड़ी खेलेगा उत्तराखंड जीतेगा उत्तराखंड का नारा दोहरा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *