G-KBRGW2NTQN बोनट पर एक किलोमीटर तक घसीट ले गया कार सवार – Devbhoomi Samvad

बोनट पर एक किलोमीटर तक घसीट ले गया कार सवार

झबरेड़ा। कस्बे के शिव चौक के पास एक कार की टक्कर बाइक को लगने से बाइक सवार उछलकर कार के बोनट पर जा गिरा। लोग चिल्लाते रहे लेकिन कार चालक बाइक सवार युवक को लगभग 1 किलोमीटर तक बोनट पर ही घसीटते हुए ले गया।

झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव कोटवाल आलमपुर निवासी कादिर अली बाइक से झबरेड़ा बाजार आ रहा था। जैसे ही वह शिव चौक पर आया तो सामने से आ रही कार की टक्कर बाइक से हो गई। टक्कर लगने पर बाइक सवार उछलकर कार के बोनट पर जा गिरा। इस पर भी कार सवार ने कार नहीं रोकी।

वहां उपस्थित लोग कार रोकने के लिए चिल्लाते रहे लेकिन कार चालक ने बाईक सवार के बोनट पर फंसे होने के बावजूद, कार की गति को तेज कर दी। मंगलौर मार्ग पर लगभग 1 किलोमीटर ले जाने के बाद, भगवान गोरखनाथ मंदिर के पास कार सवार ने बोनट पर लटक रहे युवक को नीचे उतरा और कार लेकर भाग गया। वहां आने जाने वाले लोगों द्वारा घायल को झबरेड़ा भर्ती कराया।

सूचना मिलने पर घायल के परिजन भी डॉक्टर के यहां आ गए। बाद में घायल के परिजनों द्वारा अज्ञात कार चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर शिव चौक के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *