पुलिस जवान की आकस्मिक मौत
चमोली। हनुमान चट्टी पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मी दीपक चंद्र डोभाल की मौत हो गई है। दरअसल बुधवार को दीपक चंद्र डोभाल का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। इसके बाद उन्हें देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उपचार के दौरान उन्होने गुरू वार को दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक सव्रेश पंवार ने दिवंगत दीपक चंद्र डोभाल के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।
मूल रूप से पौड़ी जनपद निवासी दिवंगत डोभाल सौम्यशील व्यवहार के थे। वह वर्ष 2002 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए थे। यकायक उनके निधन से शोक व्याप्त हो गया।