G-KBRGW2NTQN पति अवर अभियंता ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस को किया गुमराह – Devbhoomi Samvad

पति अवर अभियंता ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस को किया गुमराह

आरोपी के घर वालों से मिलने पर करती थी झगड़ा
पथरी।  थाना क्षेत्र के एकड़ कला गांव में एक महिला की हत्या की सूचना मिली। हत्या की सूचना पर थाना पथ्री के अलावा क्षेत्राधिकारी लक्सर नताशा सिंह भी मौके पर पहुंची। उन्होने घटनास्थल का मौका मुआयना कर हत्या के साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिये। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

पुलिस ने घटना के विषय में आसपास के लोगों से पूछताछ की। मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की। मृतका के पति गोविंद कुमार से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए हीटर की गैस से दम घुटने का कारण बताया। लेकिन जब पुलिस ने उसके आसपास के लोगों की बात को सच मानते हुए सख्ती से पूछताछ करने पर स्पष्ट हुआ कि झगड़ा होने के दौरान गला दबाए जाने के कारण मृत्यु हुई है। उक्त तथ्य सामने आने पर आरोपी अवर अभियंता को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में पता चला कि मृतका पति से अपने ससुराल वालों की नजदीकी से नाराज रहती थी। इन झगड़ो को रोकने के लिए आरोपित ने अपना पैतृक घर छोड़कर इक्कड कलां में नया घर बनाया तथा घरवालों से अलग अपनी पत्नी के साथ रहने लगा। इस बीच आरोपी के अपने घरवालों से मिलने जाने या बात करने पर दोनों पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। रुद्रपुर में तैनात अवर अभियंता गोविन्द कुमार बीते शनिवार को वक्त पाकर पथरी पहुंचा था।

इस दौरान देर से घर पहुंचने पर पत्नि द्वारा पूछे जाने पर जब पति ने बताया कि वह अपने घरवालों से मिलकर आ रहा है। तो दोनों के बीच फिर से झगड़ा होना शुरु हो गया। इसी बीच तैश में आकर आरोपित ने गला दबाकर अपनी पत्नि की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति गोविन्द कुमार पुत्र ऋषि पाल निवासी ग्राम इक्कड कला थाना पथरी के विरूद्व हत्या और पुलिस को गुमराह करने की धाराओ में मुक्दमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *