सीएम ने सारकोट में खरीदी साढ़े 6 नाली भूमि
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिवर्स पलायन पर जोर देते हुए कहा कि पहाड़ों की तकदीर व तस्वीर रिवर्स पलायन से ही बदलेगी। इसलिए उन्होने सारकोट में साढ़े 6 नाली भूमि खरीदी है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि वे भी अब गैरसैंण के भूमिधर हो गए हैं। उन्होने सारकोट निवासी जमन सिंह से साढ़े 6 नाली भूमि खरीद कर रिवर्स पलायन की शुरूआत कर दी है। उन्होने कहा कि पहाड़ों की दशा व दिशा सुधारने के लिए तथा स्वरोजगार को अपनाने के लिए रिवर्ज पलायन जरूरी है। कहा कि सरकार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयासों में जुटी हुई है। कहा कि स्थानीय संसाधनों के आधार पर युवाओं को अपनी आजीविका चलाने के लिए आगे आना चाहिए। कहा कि जन प्रतिनिधियों को भी रिवर्स पलायन की दिशा में आना आकर पहाड़ को अपना योगदान देना चाहिए।