G-KBRGW2NTQN बारिश से केदारनाथ मार्ग कई जगह बंद – Devbhoomi Samvad

बारिश से केदारनाथ मार्ग कई जगह बंद

देहरादून। भारी बारिश के कारण केदारनाथ जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पांच जगह पर बंद हो गया है। रास्तों का खोलने का प्रयास किया जा रहा है। कहीं पर पहाड़ दरक रहे हैं तो कहीं पर अतिवृष्टि के कारण हालात खराब हैं। भारी बारिश के कारण लोग घरों में कैद हो कर रह गये हैं। भारी बारिश के कारण लोगों में दहशत है।
उत्तराखण्ड में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद से भारी बारिश हो रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में हालात बदतर हो रहे हैं। भारी बारिश के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। जगह-जगह सड़कें भारी मलबा आने के कारण बंद हो रही हैं। रुद्रप्रयाग गौरीकुंड मार्ग में मलबा आने के कारण पांच स्थानों पर बंद है। भारी बारिश के चलते स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और भारी मुश्किलों का सामना उनका करना पड़ रहा है। यहां तक कि वे लोग घरों में भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अतिवृष्टि होने पर स्थानीय लोग पूर्व में आई आपदा को याद कर सिहर उठते हैं। इन दिनों बारिश के कारण पहाड़ों में हालात बदतर हो रखे हैं। नदी, नालों में पानी उफान पर आने के कारण उन पर बने छोटे-छोटे पुल टूट गये हैं या फिर बह गये हैं। सड़कें धंस रही हैं। प्रशासन बंद मार्गों को खोलने के लिए मुस्तैदी से जुटा हुआ है तो लेकिन पूर्ण रूप से इस टीम के संसाधनयुक्त नहीं होने से लोगों में भारी गुस्सा भी नजर आ रहा है। बंद रास्तों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *