सीबीआई करेगी सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच
नई दिल्ली। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुप्रीम फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की जांच सीबीआई ही करेगी और मुबई पुलिस जांच में सीबीआई का सहयोगग करंे। सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड और इस केस में तमाम संगीन आरोपों का सामना कर रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने खिलाफ पटना में दायर एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर कराने के लिए याचिका दी थी। कोर्ट ने इसे भी खारिज कर दिया है और कोर्ट ने केस की जांच के अधिकार सीबीआई को दे दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र सरकार इस फैसले पर रिव्यू पिटीशन दायर कर सकती है।सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि सुशांत सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई करेगी, पटना में जो एफआईआर दर्ज की गई है वो कानून सम्मत है। इस फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कहा कि हम फैसले को चुनौती देंगे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि महाराष्ट्र सरकार को अब जांच में सहयोग करना होगा। मुंबई पुलिस को इस मामले के सारे सबूत सीबीआई को सौंपने होंगेण्