देवस्थानम् बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित का क्रमिक अनशन जारी
रुद्रप्रयाग। देवस्थानम् बोर्ड के विरोध में केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों के क्रमिक अनशन को एक माह का समय पूरा हो गया है, जबकि आचार्य संतोष त्रिवेदी अर्धनग्न अवस्था में दो माह से धरना दे रहे हैं। दो सूत्रीय मांगों को लेकर तीर्थ पुरोहित बारिश में भी केदारनाथ मंदिर प्रांगण में डटे हुए हैं और सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं। उनकी मांगे तो जब तक सरकार देवस्थानम् बोर्ड को भंग कर बीकेटीसी का पुन: गठन नहीं करती, आंदोलन जारी रहेगा। बता दें कि देवस्थानम् बोर्ड के गठन के बाद से चारधामों के तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश बना हुआ है। उनकी मांग है कि सरकार देवस्थानम् बोर्ड को भंग करते हुए पुन: बद्री-केदार मंदिर समिति का गठन करे, जिससे व्यवस्थाएं पूर्व की भांति रहें। सरकार के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों का केदारनाथ मंदिर प्रांगण में क्रमिक अनशन को एक माह का समय हो गया है।