20 सितंबर तक बंद रहेगा ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग
ऋषिकेश। पहाड़ों में हो रही बारिश और आल वेदर रोड़ के काम को लेकर श्रीनगर मार्ग 20 सितंबर तक बंद रहेगा। तोताघाटी में पहाड़ कटान कार्य पूरा न होने पर बीस दिन समय बढ़ाया गया है। पहले 31 अगस्त तक चट्टान कटान की डेट लाइन तय की गई थी।
इन दिनों नरेन्द्रनगर-चंबा मार्ग से ही श्रीनगर-चमोली के लिये वाहन संचालित हो रहे हैं। ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग 20 सितंबर तक बंद रहेगा। एनएच 58 पर तोताघाटी से देवप्रयाग के बीच पहाड़ कटान कार्य पूरा नहीं होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण श्रीनगर डिवीजन ने बीस दिन का समय निर्माण में जुटी कंपनियों के लिये बढ़ाया है। मार्ग बंद होने से ऋषिकेश-नरेन्द्रनगर-चंबा होकर ही श्रीनगर के लिये वाहन संचालित होंगे।
आल वेदर मार्ग निर्माण में प्रतिदिन बारिश के चलते भूस्खलन हो रहा है, जिससे निर्माण में जुटी एजेंसियों को परेशानी आ रही है। बीते दिनों कौडियाला के पास पहाड़ दरकने से सड़क धंस गई। इस कारण तोताघाटी में पहाड़ कटान कार्य भी प्रभावित हुआ।