जिले में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, आंकड़ा 920 पंहुचा
उत्तरकाशी। जिले में कोरोना कहर थमने के बजाय दिनों दिन बढ़ता जा रही है,जिससे स्थिति भयवाह होने लगी है। बुधवार को जिले में 31 लोगों की कोरोना पॉजिटिव र्पिोट आई है,जिसमें विकास भवन के कुछ कर्मचारी भी बताये जा रहे है। जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 920 पंहुच गया है। कर्मचारी संगठनों ने कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने पर विकास भवन परिसर को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने की मांग की है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने 875 और सैंपल जांच के लिये भेजे है।
जिले में हर रोज बड़ी संख्या में नये केस आने से आम लोग दहशत में है तथा स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन भी सकते में पड़ गया है। बुधवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव के 31 नये केस आये है,जिसे मिलाकर अब जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 920 हो गया है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि अब तक 691 मरीज स्वस्थ हो गये है तथा 227 कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव है। जिला चिकित्सालय स्थित वॉर रूम से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी से 875 कोरोना नमूने जांच के लिये भेजे गए। पूर्व में भेजे गए नमूनों में से 1272 रिपोर्ट आई है, जिसमें 1229 की निगेटिव तथा 31 की पॉजिटिव आई है। उत्तरकाशी जिले से अब तक कुल 25860 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिसमें से 19916 की रिपोर्ट नेगेटिव व 920 पॉजिटिव आने के साथ ही 4331 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जनपद में कुल ’920’ कोरोना पॉजिटिव केस हैं जिसमें 691 ठीक होकर उन्हें घर भेज दिया गया है। और 227 कोरोना केस एक्टिव है। जबकि 14’ केस जिला चिकित्सालय से एम्स के लिए रेफर किए गए है। जिनमे से अब 1 एक्टिव है। दूसरी ओर विकास भवन परिसर में स्थित कुछ कर्मचारियों की कोरोना पॉजिटिव र्पिोट आने से हड़कंप मच गया है। विकास भवन संयुक्त कर्मचारी संगठन ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर विकास भवन परिसर को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने की मांग की है।