कैबिनेट फैसले के प्रमुख फैसले
-बड़ी छूट के साथ 25 मेगावट की सोलर प्लांट की अनुमति
-पर्यटक प्रोत्साहन के लिए सरकारी लायी कूपन योजना
-केदारनाथ में उतरेंगे चिनूक, हेलीपैड का होगा विस्तार
-सीमांत गांवों में मोबाइल टावर लगाने को 40 लाख देगी सरकार
-विधायकों के वेतन कटौती मामले पर विधेयक होगा सदन में पेश
-सतर्कता विभाग को सूचना अधिकार के दायरे से किया बाहर
-पंचायत प्रतिनिधियों को लाभ के पद के दायरे से किया बाहर
-हरिद्वार के माया देवी मंदिर और भैरव देवी मंदिर की ऊंचाई बढाने को बंजूरी
-कृषि से जुड़े चार अनुभागों का एक में किया विलय
-उत्तर प्रदेश श्रम नियमावली को दी मंजूरी
-काब्रेट पार्क की एडवांस बुकिंग का 1.87 करोड़ लौटाएगी सरकार
-खरसाली यमनोत्री रोपवे अब बनेगा पीपीपी मोड पर
-बची हुई शराब की दुकानों को 75 फीसद राजस्व लक्ष्य पर उठाने का निर्णय
-कालेज के गेस्ट शिक्षकों को एक साल बढ़ाया
-नागरिक सुरक्षा संगठन की सेवा नियमावली पर मुहर
-साहित्य कला परिषद में अब निदेशक होंगे सदस्य सचिव
-अशासकीय संस्कृत शिक्षकों को पुरस्कार पर दो साल का सेवा विस्तार
-कारगिल शहीद के पेट्रोल पंप पर लगी आपत्तियां हटायी