कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को आज से दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाएंगे शिक्षक
देहरादून। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत विद्यालयों के न खुलने के कारण बच्चों की पढ़ाई में हो रहे अवरोध को देखते खातौर पर जहां ऑनलाइन शिक्षा देना संभव नहीं हो पा रहा है वहां शिक्षा विभाग ने दूरदर्शन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अध्ययन कराने के निर्देश दिए है। इसके तहत कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए आज शनिवार से दूरदर्शन पर प्रात: 11:00 से 12:30 बजे तक शिक्षकों द्वारा अध्ययन कार्य शुरू किया जाएगा। जिसका प्रसारण डीडी उत्तराखण्ड के प्लेटफार्म से प्रसारित होगा। सचिव शिक्षा व राज्य परियोजना निदेशक उत्तराखण्ड मीनाक्षी सुन्दरम की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत विद्यालयों के न खुलने के कारण बच्चों की पढ़ाई में अवरोध हो रहा है। हालांकि प्रदेश के कई क्षेत्रों में विद्यालयों की ओर से ऑनलाइन शिक्षण का कार्य किया जा रहा है। बावजूद इसके विषम भौगोलिक परिस्थिति केचलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में इन्टरनेट की व्यवस्था नहीं होने के चलते ऑनलाइन शिक्षा दे पाना संभव नहीं हो पा रहा है। उन क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं शिक्षण कार्य के वंचित हो रहे है। इसको देखते हुए उक्त विद्यार्थियों को दूरदर्शन के माध्यम से विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा विषय वस्तु की सामग्री का वीडियों तैयार कर शिक्षण का लाभ पहुंचाया जा सकता है।