कोरोना संक्रमित मिलने पर डीएम कार्यालय दो दिन के लिए बंद
देहरादून। कलेक्ट्रेट परिसर में दो अलग-अलग कार्यालयों में दो लोगों के कोरोना संक्रमित आने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही सात सितंबर से कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कार्यालयों में आम लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है।
कलेक्ट्रेट में निर्वाचन विभाग में एक कर्मचारी व एक महिला कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एतिहातन जिलाधिकारी कार्यालय परिसर को बंद कराया गया है। इन दो दिनों तक कार्यालय में सेनिटाइजेशन का काम किया जाएगा। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्ट्रेट अधिष्ठान में बाहरी व्यक्तियों का अत्यधिक संख्या में विभिन्न कायरे के लिए आवागमन होता है। ऐसी स्थिति में महामारी की रोकथाम के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए 5-6 सितंबर को अधिष्ठान बंद रखने के साथ ही 7 सितंबर से बाहरी व्यक्तियों के कलेक्ट्रेट अधिष्ठान में प्रवेश को आगामी आदेशों तक प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को कोई प्रार्थना पत्र आदि देना है, तो वह ई-मेल आईडी पर भेज सकता है अथवा आपदा प्रबंधन विभाग में रखे गए ड्राप बॉक्स में डाल सकता है। ड्राप बॉक्स में प्राप्त होने वाले पत्रों को तीन दिन बाद खोलने के उपरांत ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।