G-KBRGW2NTQN प्रदेश के बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने बजाई ताली और थाली – Devbhoomi Samvad

प्रदेश के बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने बजाई ताली और थाली

 

देहरादून । शिक्षक दिवस के अवसर पर शनिवार को सायं 5 बजकर 5 मिनट पर प्रदेशभर में बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने अपने परिवारजनों के साथ मिलकर प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त समस्त 4000 पदों पर भर्ती करवाने हेतु कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने- अपने घरों के आंगन में ‘ताली और थाली’ बजाकर सरकार की नीतियों के विरुद्ध आक्रोश प्रकट किया।
बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी के कहा कि उत्तराखंड में 40 हजार बीएड प्रशिक्षितों ने 2011 और 2013 में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास की है, जबकि प्रमाण पत्र की वैधता केवल सात साल ही रखी गई है। इससे प्रदेशभर के बेरोजगारों में निराशा के साथ-साथ आक्रोश और अविास की स्थिति बनी हुई है, जबकि राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में टीईटी मानक के अनुसार वर्तमान में 4000 पद रिक्त हैं लेकिन सरकार का भर्ती प्रक्रिया के प्रति उदासीन रवैया चिंताजनक है। इससे पूर्व प्रदेश के बीएड प्रशिक्षितों ने शिक्षा निदेशालय परिसर देहरादून में भर्ती प्रक्रिया को लेकर 300 दिनों तक धरना दिया और निरन्तर शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय से गुहार लगाई साथ ही दर्जनों विधायकों के माध्यम से भी सरकार को ज्ञापन दिये गये लेकिन सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस कारण प्रशिक्षित बेरोजगारों में आक्रोश बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *