चमोली जनपद में 33 कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मचा हड़कंप
चमोली। शनिवार को चमोली जिले में 33 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। इनमें जोशीमठ आर्मी के 9 व गौचर आईटीबीपी के 4 जवान भी शामिल हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 400 हो गई है। शनिवार को जिले में 33 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें जोशीमठ आर्मी के 9 तथा गौचर आईटीबीपी के 4 जवान शामिल है। इसके अलावा कांडई पुल बाजार में 16, गोपेर में 3 तथा जोशीमठ में 1 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 400 हो गई है। हालांकि इनमें 295 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को 551 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 14023 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें 12240 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव तथा 400 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जबकि 919 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 98 प्रवासी अभी फेसिलिटी क्वारंटीन में चल रहे हैं। मेडिकल टीम फेसिलिटी क्वारंटीन में ठहराए गए लोगों की प्रतिदिन जांच कर रही है। इसके अलावा 816 प्रवासी अभी होम क्वारंटीन में चल रहे है। होम क्वारंटीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमें गांवों में घर-घर जाकर होम क्वारंटीन में रह रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिस्पॉस टीम निरंतर कार्य कर रही है।