30 दिन के अन्दर खोला जायेगा ऋषिकेश श्रीनगर एनएच
श्रीनगर। ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने व फरासू की पहाडी का ट्रीटमेंट को लेकर एनएच विभाग द्वारा लिखित आासन मिलने के बाद आन्दोलनकारी लखपत सिंह भण्डारी ने अपना आन्दोलन व आत्मदाह के फैसले को स्थगित कर दिया है। भण्डारी ने बताया कि एनएच के अधिशासी अभियंता द्वारा उन्हें लिखित आासन दिया है कि ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजगार्म 30 दिन के भीतर खोल दिया जायेगा। वहीं फरासू में लगातार गिरती पहाडी का ट्रीटमेंट का कार्य लगभग शुरु कर दिया गया है। वही कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी ने भी उन्हें आासन दिया कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि ऋषिकेश – श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 दिन से पहले जनता के लिए खोल दिया जाय। भण्डारी ने बताया कि केन्द्र द्वारा भेजी गयी एमओआरटीएच की टीम द्वारा तोता घाटी व फरासू की पहाडी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। एमओआरटीएच के एडीजी द्वारा फरासू की पहाडी का सकनीधार जैसे ट्रीटमेंट करने की स्वीकृति दे दी है, एनएच द्वारा अब इस पर काम षुरू किया जा रहा है। एनएच व कीर्तिनगर प्रशासन द्वारा लिखित मिले आासन के बाद उन्होने अपना आन्दोलन फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं उन्होने चेतवनी भी दी कि यदि विभाग द्वारा लिखित आासन के अनुरूप काम नहीं किया तो वे फिर आन्दोलन या बडा कदम उठाने पर मजबूर हो जायेगें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी एनएच विभाग व प्रषासन की होगी।