G-KBRGW2NTQN 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन किया घोषित – Devbhoomi Samvad

4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन किया घोषित

देहरादून। नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्र्तत स्थित 150/4 धर्मपुर तथा तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-01 मिस्सरवाला कलां, एवं वार्ड नम्बर 05 बिचली जौली तहसील डोईवाला, तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर 14 ग्राम शंकरपुर तहसील विकासनगर में कोराना वायरस संक्रिमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करते हुए उक्त 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। नगर निगम देहरादून स्थित 150ध्4 धर्मपुर का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में मौहम्मद अली व इकबाल आदि का मकान, पश्चिम दिशा में विरेन्द्र पाण्डेय एडवोकेट का मकान, उत्तर दिशा में भट्ट का मकान तथा दक्षिण दिशा में रास्ता अवस्थित है। तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-01 मिस्सरवाला कलां का वह हिस्सा जिसके पुरब दिशा में लाल सिंह रौतेला का मकान, पश्चिम दिशा में खाली भूमि, उत्तर दिशा में कृषि भूमि तथा दक्षिण दिशा में कमान सिंह गुरूंग का मकान अवस्थित है। वार्ड नम्बर 05 बिचली जौली तहसील डोईवाला, का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में ग्रामीण सड़क मार्ग, पश्चिम दिशा में असरफ अली का मकान, उत्तर दिशा में मोहर्रम अली का मकान तथा दक्षिण दिशा में अजीर अहमद का मकान अवस्थित है। तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर 14 ग्राम शंकरपुर तहसील विकासनगर का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में रेखा देवी का मकान, पश्चिम दिशा में अंजू जोशी के मकान तक, उत्तर दिशा में भागीरथ के खेत तक तथा दक्षिण दिशा में जसवंत सिंह नेगी के मकान तक अवस्थित है को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत  स्थित गायत्री एन्कलेव बद्रीपुर, तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-7 कल्याणपुर गीता भवन मार्ग, तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-10 भानियावाला एवं तहसील डोईवाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नागल बुलन्दावाला में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त 4 क्षेत्रों का 14 दिवसों के अन्तर्गत एक्टिव संर्विलासं किया गया एवं किसी भी व्यक्ति कोरोना वायरस कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी की सस्तुति पर उक्त कन्टेंनमेंट क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *