ग्राम पंचायतों का कम्प्यूटरीकरण अनिवार्य
देहरादून । आगामी दिसंबर माह तक प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत के दफ्तरों को हर हाल में कम्प्यूटरीकरण किया जाएगा। कम्प्यूटरीकरण नहीं किए जाने से गांवों के दस्तावेज जैसे महत्वपूर्ण अपलोड नहीं हो पा रहे हैं। जिससे कागजों के आकलन में परेशानी हो रही है। प्रदेश में 70 फीसद ग्राम पंचायतों का कम्प्यूटरीकरण किया जा चुका है। कुछ ही ग्राम पंचायतों के कम्प्यूटरीकरण का काम बाकी रह गया है। यह काम जुलाई में ही पूरा होना था लेकिन पर्वतीय जनपदों में बारिश और सड़कों के बंद होने की वजह से कम्प्यूटरीकरण का काम नहीं हो पाया है। पंचायतीराज विभाग के सचिव हरिचंद्र सेमवाल के मुताबिक दिसंबर तक कम्प्यूटरीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। नेट वर्क की समस्या भी दूर करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही इससे दूर दराज क्षेत्रों में बसे गांवों की समस्याएं दूर हो जाएंगी।