शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीमद्भागवत कथा शुरु
देहरादून। गंगा सेवा ट्रस्ट की ओर से शहीद हुए वीरों व कोरोना महामारी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। शुक्रवारको गुरुनानक दून वैली स्कूल परिसर में भागवत कथा शुरु हुई। इस मौके पर श्रद्धालुओं को कथावाचक सुभाष जोशी ने श्रीमद्भागवत कथा में प्रवचन किए। उन्होंने कहा कि भागवत कथा कल्याणकारी है। इसके सुनने मात्र से मनुष्य का कल्याण हो जाता है। ट्रस्ट के प्रांतीय अध्यक्ष माकन लाल ने कहा कि कोरोना संकट के बाद उत्तराखंड में यह पहली सार्वजनिक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजनकिया गया है। इस अवसर पर प्रवीण गुसाई, सतीश सकलानी,मुकेश सकलानी, माकन लाल बेसरियाल, जयनारायण बहुगुणा, सोनू सकलानी,सरदारी लाल शर्मा, रविंद्र गुनसोला, मोहन नेगी, शिव प्रकाश शुक्ला, अंजू कंडारी, सुमन चौहान, मीनाक्षी, चारु चोपड़ा, सरला सेमवाल, बेजयंती जोशी आदि मौजूद रहे।