G-KBRGW2NTQN आने वाले तीन शनिवार पूरी तरह से बंद रहेगा शहर का हर कारोबार – Devbhoomi Samvad

आने वाले तीन शनिवार पूरी तरह से बंद रहेगा शहर का हर कारोबार

देहरादून। प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को बेहद गंभीर मानते हुए शहर के व्यापारियों ने आने वाले तीन सप्ताह में प्रत्येक शनिवार को सभी तरह के व्यापार को पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया है। किसी भी प्रकार के व्यापार और प्रतिष्ठान को नहीं खोला जाएगा और न ही कोई व्यापार संचालित किया जाएगा। दूध जैसी अनिवार्य वस्तु की व्यवस्था की सुबह छह बजे से दस बजे तक करने की अपील की गई है। प्रशासन से यह भी अपील की गई कि बाजार खुलने की समयावधि भी शाम पांच बजे तक की जाए। ताकि लोग सैर सपाटा करने की बजाय बेहद जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलें।
सोमवार को दून उद्योग व्यापार मण्डल के आहवान पर शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने गीता भवन मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया। बैठक में व्यापारियों ने कोविड -19 के रविवार को देहरादून में आए 623 केस एवं प्रदेश में आए 1650 केस पर बेहद चिंता जताई। सभी व्यापारिक ईकाईयों के अध्यक्षों ने माँग उठाई कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हर हालत में आने वाले तीन शनिवार बंदी रहनी चाहिए एवं सभी प्रकार की आवाजाही पूर्व की भांति शनिवार और रविवार को बंद रहनी चाहिए । यह अभी ही होना इसलिए भी होना जरूरी है क्यूंकि अभी बाजारों में मंदी का माहौल है। अगले महीनों से त्यौहारों का सीजन शुरू होने वाला है। तब एक दिन के लिए भी बाजार बंद रखना मुमकिन नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *