G-KBRGW2NTQN भक्त प्रह्लाद का जीवन प्रेरणादायक : सुभाष जोशी – Devbhoomi Samvad

भक्त प्रह्लाद का जीवन प्रेरणादायक : सुभाष जोशी

देहरादून। कथावाचक पं. सुभाष जोशी ने कहा कि भक्त प्रह्लाद भगवान विष्णु के भक्त थे। हमे उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। गंगा सेना ट्रस्ट की ओर से शहीद वीर सेनानियों एवं कोरोना काल के ग्रास बने लेगों की स्मृति में श्री गुरुनाक दून वेल प्रांगण में आयोजित श्री मद्भागवत कथा में कथाव्यास सुभाष जोशी ने श्रद्धालुओं को हिरण्यकश्यप, भक्त प्रह्लाद व विष्णु अवतार सिंह का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भक्त प्रह्लाद और नरसिंह संवाद से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। हिरश्यकश्यप के न चाहने के बाद भी राजकुमार प्रह्लाद विष्णु की भक्ति में लीन रहे। नरसिंह अवतार ने हिरण्यकश्यप को मारकर सृष्टि से बुराई पर अच्छाई की जीत सामने रखा। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने नरसिंग अवतार के जयकारे लगाए। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष सतीश सकलानी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा गौ माता की सेवा करने हेतु जल्द ही एक गौशाला का निर्माण किया जाएगा। मुख्य अतिथि अजय उनियाल, अमित शर्मा, संजय कटारिया, मौर्य आदि शामिल हुए। इस अवसर पर प्रवीण गुसाई, सतीश सकलानी, मुकेश सकलानी, माकन लाल, जयनारायण बहुगुणा, सोनू सकलानी, रविंद्र गुनसोला, विजय पंवार, नित्यानंद भट्ट, शिव प्रकाश शुक्ला, मोहन नेगी, अंजू कंडारी, सुमन चौहान, मीनाक्षी,त्रिशान्त गुप्ता, चारु चोपड़ा, सरला सेमवाल, बेजयंती जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *