G-KBRGW2NTQN होम आईसोलेशन में जा रहे व्यक्ति को जिला सर्विलांस अधिकारी से लेनी होगी अनुमति – Devbhoomi Samvad

होम आईसोलेशन में जा रहे व्यक्ति को जिला सर्विलांस अधिकारी से लेनी होगी अनुमति

 

देहरादून। होम आईसोलेशन में जा रहे व्यक्ति को जिला सर्विलांस अधिकारी से अनुमति लेना जरूरी है। इसके लिए वेबासइट से आवेदन फार्म लेना जरूरी है। राजधानी में कोरोना संक्रमण का बढ़ता कहर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है। देहरादून में प्रत्येक दिन सैंकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में देहरादून पहले स्थान पर है। ऐसे में कई लोग संक्रमण के हल्के लक्षण मिलने पर कोविड केयर सेंटर जाने से बचने के लिए अपने आप घरों में होम आईसोलेशन में जा रहे है। जिससे संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा बना हुआ है। ऐसे लोगों के सर्विलांस में भी प्रशासन को परेशानी आ रही है। जिसे देखते हुए होम आईसोलेशन में जा रहे व्यक्ति को इसकी सूचना जिला सर्विलांस अधिकारी को देनी होगी। साथ ही एक आवेदन फार्म भरकर देना होगा। बृहस्पतिवार को जनपद की विभिन्न सीमाओं तथा रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर आने वाले व्यक्तियों के कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए 140 सैंपल लिए गए। जिसमें से पांच व्यक्तियों के सैंपल पॉजिटिव मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *