प्रदेश में कोरोना के 1192 नए मामले, 13 मरीजों की मौत
देहरादून । बृहस्पतिवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 1192 नए मामले मिले हैं। जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 37 हजार पार यानी 37139 तक पहुंच गया है। कोरोना संक्रमित 24 हजार 810 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। जबकि 11714 एक्टिव मरीज उपचाराधीन हैं। कोरोना संक्रमित 460 मरीजों की मौत अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी सचिवालय में तैनात अनुसचिव हरि सिंह व एक ज्वैलर्स समेत 13 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में आठ, हल्द्वानी मेडिकल कालेज में दो और दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय, श्रीनगर मेडिकल कालेज व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। विभिन्न अस्पतालों से आज 533 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को अलग-अलग लैबों से 12079 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 10887 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव और 1192 की पॉजिटिव आई है। देहरादून में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा दस हजार के करीब पहुंचने को है। नैनीताल में भी 203 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं हरिद्वार में 149 और ऊधमसिंहनगर में 117 लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा चमोली में 67, पौड़ी में 52, पिथौरागढ़ में 49, उत्तरकाशी में 39, अल्मोड़ा में 30, टिहरी में 19, रुद्रप्रयाग में 15, बागेर में 13 और चंपावत में नौ लोग संक्रमित मिले हैं।